उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के मंडी धनौरा के एक रिजार्ट में निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि किसानों को अभी भी कई मिलों द्वारा प्रदेश में दिसम्बर तक का ही भुगतान किया गया है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को चौदह दिन के अंदर गन्ना भुगतान दिलाए जाने की बात कही गई थी। उन्होंने किसानों को चौदह दिन में भुगतान के बजाए डिजिटल इंडिया से जोड़े जाने की वकालत की।
कहा कि किसानों को गन्ना मिल को आपूर्ति करने के साथ ही उनके खातों में भुगतान डिजिटल माध्यम से तुरंत पहुंचना चाहिए। केन्द्र सरकार व किसानों के बीच हुई वार्ता के बीच किसानों पर लगे सभी मुकदमे वापस लिए जाने का वादा किया गया था। अभी तक हरियाणा व पंजाब में ही कुछ मुकदमों की वापसी हुई है। लेकिन, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में अभी तक किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं हुए हैं। एमएसपी कानून के लिए तीन नाम मांगे गए हैं, जिन्हें शीघ्र भेजा जाएगा। सरकार छोटे व्यापारियों को खत्म कर देना चाहती है।
छोटे-छोटे शहरों में मॉल बनेंगे। जिसके चलते छोटे दुकानदारों पर असर पड़ेगा। दो बच्चों के कानून के सवाल पर कहा कि सरकार को अभी तक इसे लागू कर देना चाहिए था। लेकिन उसमें भी वोट की राजनीति हो रही है। आरोप लगाते हुए कहा कि लाठी के दम पर सरकार नहीं चलेगी। विकास, शिक्षा,स्वास्थय, रोजगार के दम पर सरकार चलेगी। जिसके लिए शीघ्र ही देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। इस अवसर पद दानवीर सिंह, अशोक सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

