जबकि कॉमर्शियल और सरकारी ट्विटर हैंडल को चार्ज देना होगा। हालांकि सरकारी और कॉमर्शियल ट्वीटर हैंडल को मंथली या फिर सालाना कितना चार्ज देना होगा? इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही ऑफिशियल तौर पर ट्विटर की तरफ से पेड ट्विटर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि एलन मस्क ट्विटर की ब्लू प्रीमियम सर्विस के समर्थक रहे हैं। लेकिन उस वक्त एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू प्रीमियम सर्विस कॉस्ट में कटौती का ऐलान किया था। हालांकि यह उस वक्त की बात हैं कि जब एलन मस्क की तरफ से ट्विटर प्लेटफॉर्म को खरीदा नहीं गया था।