LIC Q4 Result: एलआईसी निवेशकों के लिए एक अच्छी एक बुरी खबर, मिलेगा डिविडेंड लेकिन कंपनी का मुनाफा 17% घटा

News Updates Network
0
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का अपना परिणाम (LIC Q4 Result) जारी कर दिया है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी को चौथी तिमाही में 2,409 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (Net profit) हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में17.41 फीसदी कम है। मार्च 2021 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी को 2,917.33 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। 

वहीं, पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4,043.12 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। यह एक साल पहले के वित्त वर्ष की तुलना में 39.4 फीसद अधिक है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 2900.56 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। मार्च 2022 को समाप्त हुई तिमाही में एलआईसी का कुल राजस्व 2,11,471 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 1,89,176 करोड़ रुपये की तुलना में 11.64 फीसद अधिक है।

एलआईसी ने अपने निवेशकों को भी आज बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने एक रेगूलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने 1.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड (Dividend) की घोषणा की है। इसका मतलब है कि एलआईसी के शेयरधारकों को प्रति शेयर 1.50 रुपये डिविडेंट के रूप में प्राप्त होंगे। 

एलआईसी हाल ही में अपना आईपीओ लेकर आई थी। यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ रहा है। कंपनी ने कहा, 'निदेशक मंडल ने 30 मई को हुई अपनी बैठक में 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए 10 रुपये की फेस वेल्यू के साथ प्रति इक्विटी शेयर 1.50 रुपये का लाभांश प्रस्तावित किया है, जो एजीएम में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,44,158.84 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में दर्ज 1,22,290.64 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.88 फीसदी अधिक है। एलआईसी के अनुसार, इसकी पहले साल के प्रीमियम (First Year Premium) से प्राप्त आय सालाना आधार पर 32.65 फीसद बढ़कर 14,663.19 करोड़ रुपये हो गई। 

वहीं, रिन्यूअल प्रीमियम ( Renewal Premium) से कंपनी की आय समीक्षाधीन तिमाही में 5.37 फीसदी बढ़कर 71,472.05 करोड़ रही है। इसके अलावा सिंगल प्रीमियम (Single Premium) के माध्यम से प्राप्त कंपनी की आय चौथी तिमाही में 33.70 फीसद बढ़कर 58,250.91 करोड़ रुपये रही है।

एलआईसी का शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.89 फीसदी या 15.50 रुपये बढ़कर 837.05 पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 920 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 801.55 रुपये है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 5,29,433.93 करोड़ रुपये रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top