एचआरटीसी की नई बसें हिमाचल पहुंचना शुरू हो गई है एचआरटीसी की लगभग 95 बसें बेंगलुरु से हिमाचल में पहुंच चुकी है जिसमे पहली बार ट्रेन के माध्यम से बसों को बेगलुरु से हिमाचल लाने का काम किया गया है।
माना जा सकता है की एचआरटीसी के बेड़े में नई बसों के शामिल होने से यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलेगी। वर्तमान स्थिति में एचआरटीसी की ज्यादातर बसें पुरानी हो चुकी है जिसके कारण कई बार बसें आधे रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं, जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नई बसों में नहीं है छत का कैरियर
आपने देखा होगा एचआरटीसी की नई बसों से छत का कैरियर गायब है हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर जिलों से दिल्ली के लिए एचआरटीसी के माध्यम से फूल की सप्लाई की जाती है, अब जब एचआरटीसी की बसों से छत कैरियर गायब होगा तो यह कैसे मुमकिन हो पाएगा। यह एक बड़ा सवाल है?
इस बार सीटिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव
HRTC की बसों में इस बार सीटिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है जिसमें 2-3 नंबर सीट को समाप्त कर दिया गया है, जानकारी के अनुसार बस का इंजन बड़ा होने के कारण नई बसों में 2-3 नंबर सीट को लगाना मुश्किल था जिसके कारण सिर्फ एक सीट ही उस जगह पर लग पाई है।
एचआरटीसी की नई बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट इस बार बसों में लगाए गए है। जिससे यात्रियों को अब सफर के दौरान मोबाइल चार्जिंग के लिए किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।