जहां एक 14 वर्षीय किशोरी ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर जबरदस्ती झुग्गी में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पानी भरने गई थी किशोरी
इस संबंध में नाबालिग लड़की ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग किशोरी बुधवार शाम के समय पानी भरने गई हुई थी। इस बीच आरोपित युवक उसे जबरन खींच कर अपनी झुग्गी में ले गया। जहां आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस कर रही जांच
उधर, मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपित युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि प्रवासी नाबालिग लड़की ने पड़ोस में रहने वाले प्रवासी युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।