परिवहन मंत्री से हुई वार्ता में एचआरटीसी कर्मचारियों की मांगों पर सहमति बन गई है। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि परिवहन मंत्री ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि एचआरटीसी कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग जारी हो जाएगा।
जून महीने का वेतन छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार जुलाई माह में प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य लंबित वित्तीय मांगों पर भी बैठक में सहमति बनी है।
बैठक में कर्मचारियों को 36 महीनों का नाइट ओवरटाइम देने पर भी सहमति बनी है। जुलाई महीने से कर्मचारियों को 2-2 महीने का नाइट ओवर टाइम प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 2006 से लंबित डीए व 4-9-14 के लंबित एरियर की छठे वेतन आयोग के साथ अदायगी की जाएगी।