हिमाचल : HRTC बस में सवार दो युवकों से चिट्टे की खेप बरामद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

News Updates Network
0


हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गश्त के दौरान HRTC बस सवार दो युवकों के पास से चिट्टे की खेप बरामद की है। मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते तारादेवी के पास का है। बरामद नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख के करीब बताई जा रही है। 

युवकों की पहचान अंकित ठाकुर निवासी गांव धरमोट डाकघर खारगा तहसील निरमंड तथा विपिन ठाकुर निवासी गांव चट्टी रामपुर के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की विशेष टीम तारादेवी के पास रूटीन चेकिंग पर थी। 

इस बीच उन्होंने चंडीगढ़ से शिमला आ रही एक एचआरटीसी बस नंबर 63 ए-4112 को तलाशी के लिए रोका। इस बीच बस सवार दो युवक पुलिस की टीम को देखकर घबरा गए। पुलिस ने जब शक के आधार पर युवकों की तलाशी ली तो उन्हें उसके पास से  58.3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। 

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि युवकों के पास नशे की ये खेप आई कहां से और वह इसे किसे बेचने वाले थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top