पुलिस थाना मानपुरा के तहत एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने जातिगत टिप्पणियां करने उसके साथ ही मारपीट करने के आरोप भी लगाए हैं विवाहिता ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पूनम पत्नी हरिंद्र सिंह निवासी गांव मानपुरा ने बताया कि इसकी शादी को 8 साल हो गए है।
शादी के बाद से इसकी सास, ससुर, नन्दे व जमाई इसे तंग करने लगे और इससे मारपीट भी करते हैं। पूनम ने बताया कि वह छोटी जाति से है जिसको लेकर उसे प्रताडि़त किया जाता है।
इसके ससुराल वाले इसे मानसिक तौर पर परेशान करके इसको घर से बाहर निकालना चाहते हैं। इसके पति को भी परिवार द्वारा धमकाया जाता है और कहा जाता है कि अपनी जाति में शादी कर ले, इसके साथ रहेगा तो तुझे जमीन जायदाद से बेदखल कर देंगे।
महिला ने शिकायत में बताया कि बीते कल वह अपने बेटे के साथ घर पर थी। तभी इनके एक किरायेदार ने इसके साथ छेडख़ानी की और जब इसने विरोध किया तो इसकी सास ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।