हिमाचल : CM ने की सदन के खालिस्तानी झंडे लगाने की निंदा, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

News Updates Network
0
CM condemned the installation of Khalistani flags in the house, said - the guilty will not be spared
CM Jairam

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा परिसर के गेट पर शनिवार रात को अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाए जाने वाली कायरतापूर्ण घटना की निंदा की है। 

उन्होंने ट्वीट किया कि इस विधानसभा परिसर में केवल शीतकालीन सत्र आयोजित होता है। ऐसे में सुरक्षा की व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है। उन्होंने इस घटना की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और त्वरित जांच होगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन के बाहर शनिवार को मुख्य सड़क के साथ गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाए। झंडे लगाने के साथ-साथ गुरमुखी में हरे रंग से दीवार पर लिखा भी। जैसे ही सुबह लोग सो कर उठे तो यहां से गुजरते हुए देखा कि विधानसभा परिसर के द्वार पर खालिस्तान का झंडा लगाया हुआ है।

आसपास लोगों को सूचित किया गया और उसके बाद तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत इस मामले की छानबीन शुरू कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने शरारत की है और पुलिस ऐसे व्यक्ति की तलाश करने में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top