ये दोनों पुलिस को देखकर घबरा गए व हड़बड़ाहट में स्कूटी स्टार्ट करके भागने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान उक्त स्कूटी चालक ने अपनी जेब से कोई वस्तु नाली में फैंक दी।
पुलिस ने उक्त दोनों को शक के आधार पर रोककर उनसे नाम व पता पूछा तो स्कूटी सवार ने अपना नाम नरेश (27) पुत्र सोरन सिंह निवासी अयेला आगरा उत्तर प्रदेश बताया। जब इनसे फैंकी गई वस्तु के बारे में पुलिस ने पूछा तो वे टाल-मटोल करने लगे और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
उपरोक्त फैंकी गई वस्तु को चैक करने पर उसमें से 135 ग्राम चरस पुलिस को बरामद हुई। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि व्यक्ति व महिला को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना सदर में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज करके आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है।