बिलासपुर : HRTC में बसें काफी पुरानी हो चुकी है जिससे HRTC में सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदेश सरकार ने अभी तक 5 साल में सिर्फ 242 बसों की खरीद की है जो अभी प्रदेश में सिर्फ 11 बसें ही पहुंची है। लगातार HRTC की बसें खराब होने के कारण HRTC से यात्रियों का विश्वास उठ रहा है।
आपको बता दें की मनाली से हरिद्वार जा रही सुंदरनगर डिपो की बस रात्रि 2 बजे बिलासपुर बस स्टैंड में खराब हो गई। यात्रियों ने कहा की एचआरटीसी में बसों की हालत बहुत खराब हो चुकी है जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। वहीं यात्री सन्नी ने बताया की मेरी ट्रेन चंडीगढ़ से 7:30 बजे की है पर अब बस यहां खराब हो चुकी है तो शायद ही ट्रेन पकड़ पाऊंगा।
न्यूज अपडेट मीडिया को जब इस बात का पता चला तो चैनल के संचालक अनिल कश्यप ने 4 बजे सुंदरनगर एचआरटीसी आरएम को फोन किया और बस उपलब्ध करवाने के लिए कहा, वहीं उत्तम चंद आरएम सुंदरनगर ने बिलासपुर आरएम से संपर्क करके यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए बस उपलब्ध करवाई जो बिलासपुर से लगभग 5 बजे हरिद्वार के लिए रवाना हुई।
HRTC की कामधेनु भी हांफने लगी
मनाली से चंडीगढ़ जा रही HRTC कुल्लू डिपो की वोल्वो बस बिलासपुर पड़ाव पर तकनीकी खराबी आने के कारण हांफ गई। जिससे बस में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं उसके बाद यात्रियों को मटयाल से चंडीगढ़ जा रही बिलासपुर डिपो की साधारण बस में शिफ्ट करवाया गया और गंतव्य के लिए रवाना किया। यात्रियों ने एचआरटीसी के प्रबधक निदेशक से अनुरोध किया है की बसों की स्थिति का सुधार किया जाए। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।