ऊना : नशा माफिया के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की गई है। हरोली उपमंडल के तहत बाथड़ी, सिंगा और लोअर बढेड़ा में करीब 14.58 ग्राम हैरोइन के साथ 4 युवकों को दबोचा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शनिवार रात हनुमान मंदिर बाथड़ी के समीप नाकाबंदी की हुई थी।
इसी दौरान एक थार जीप पुलिस टीम की तरफ आई। पुलिस पार्टी को देखकर जीप चालक गाड़ी को भगाने लगा, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। कागजात चैकिंग के दौरान युवक के कब्जे से 6.62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसे पॉलीथीन में छिपा कर रखा था। चिट्टा रखने के आरोप में पुलिस ने बंगाणा के लठियानी निवासी अंकित रायजादा को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरे मामले में सिंगा चौक पर पुलिस ने गश्त के दौरान 2 युवकों को चिट्टा संग काबू किया है। आरोपियों की पहचान अंकित कुमार व सूरज कुमार दोनों निवासी नंगल डैम के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 1.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। तीसरे मामले में लोअर बढ़ेड़ा में पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ काबू किया है। आरोपी की पहचान अक्षय कुमार निवासी तनोह बंगाणा के रूप में हुई है, जिसके पास से 6.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
एडिशनल एसपी प्रवीण धीमान ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किए हैं। उन्होंने कहा कि नशा माफिया के खिलाफ जारी पुलिस की इस कार्रवाई को निरंतर अमल में लाया जाएगा।