राजनीति: हिमाचल AAP प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी के पार्टी छोड़ने पर बोले सिसोदिया, महिलाओं के खिलाफ गंदी हरकत की, BJP में ही है ऐसे लोगों की जगह

News Updates Network
0
शिमला. हिमाचल प्रदेश में आम आदमी के प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. वह जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए हैं. अनूप के पार्टी को छोड़ने पर अब कई सवाल उठे हैं. लोगों के मन में सवाल ही कि एकाएक ऐसा क्या हुआ कि अनूप ने पार्टी छोड़ दी. अब पूरे मामले में से परतें उठने लगी है.

दरअसल, अनूप केसरी पर अपनी ही पार्टी की महिला विंग की नेता ने गंभीर आरोप लगाए थे. उन पर महिला नेता के खिलाफ बदजुबानी और गंदी बात कहने के आरोप लगे थे. इस संबंध में कथित तौर पर एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. महिला विंग की नेता ने पार्टी हाईकमान से उनकी शिकायत भी की थी और जल्द अनूप केसरी को पार्टी से निकालने की तैयारी थी. अहम बात यह है कि अनूप केसरी को मंडी के रोड शो में भी पार्टी की ओर से नहीं बुलाया गया था.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि BJP के शीर्ष नेतृत्व को केजरीवाल जी का ज़बर्दस्त ख़ौफ़ है. भाजपा के अध्यक्ष नड्डा और होने वाले नए CM चेहरा अनुराग ठाकुर दौड़ कर हिमाचल पहुँचे हैं और रात 12 बजे आप के एक पदाधिकारी को शामिल करवाया. सिसोदिया ने कहा कि महिलाओ के ख़िलाफ़ गंदी हरकत के आरोप में पार्टी इसे (अनूप केसरी) को आज निकालने वाली थी. ऐसे लोगों की जगह भाजपा में ही है.

भाजपा का दामन थामने पर अनूप केसरी ने कहा कि हिमाचलियों और आम कार्यकर्ताओं की अनदेखी के कारण उन्होंने आप को अलविदा कहा है. उन्होंने कहा कि मंडी में अरविंद के रोड शो में भी किसी हिमाचली को जगह नहीं दी गई.  रोड शो के दौरान केजरीवाल के साथ केवल दिल्ली से आए लोग बैठे थे और हिमाचलियों को तव्ज्जो नहीं दी गई. हमने 7-8 साल से मेहनत से पार्टी को खड़ा किया. उन्होंने कहा कि वह , राजनीति करने नहीं आए हैं.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top