इस संबंध में परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला का कोई बच्चा नहीं था और इसी वजह से वह परेशान रहती थी। 6 अप्रैल को भी उसकी देवरानी के नवजात बच्चे का समाराेह था और उसी समारोह के बाद वह दोपहर को गायब हो गई थी।
केसर सिंह ने बताया कि परिजनों ने उसे हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था। आज सुबह जब गांव का एक व्यक्ति घर के साथ लगते जंगल में गया तो अंजू दुप्पटे का फंदा बनाकर पेड़ से लटकी हुई थी। इस संबंध में लम्बागांव थाना को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर अस्पताल भेजा जा रहा है।