कांगड़ा: गुलेर सब्जी मंडी का उद्धघाटन करने चले देहरा के विधायक होशियार सिंह, अधिकारी बोले नहीं ली परमिशन : जानिए पूरा मामला

News Updates Network
0
देहरा के विधायक होशियार सिंह अपने अति उत्साहवादी रवैये की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है दरअसल देहरा के विधायक होशियार सिंह ने गुलेर में नवनिर्मित सब्जी मंडी के खुद ही उद्धघाटन करने की घोषणा की है लेकिन विभाग तथा सरकार इस उद्धघाटन से वेखबर है सरकार या विभाग ने इस  उद्धघाटन के लिए कोई अनुमति नही दी है.।

जानकारी के मुताविक  सब्जी मंडी के बनने की प्रक्रिया 2010 में तब शुरू हुई थी जब तत्कालीन धूमल सरकार ने इसके लिए  पैसा स्वीकृत कर इसके निर्माण की घोषणा की थी उसके बाद 2011 में इस सब्जी मंडी का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया था जिसके बाद अब यह सब्जी मंडी बन कर तैयार हो गई है अब सबाल यह उठ रहा है कि अगर विभाग व सरकार की बिना अनुमति के इस सब्जी मंडी का उद्धघाटन होशियार सिंह करते है तो लोगों को इसका क्या लाभ होगा। 

अब क्षेत्र  के किसान होशियार सिंह के इस होशियार रवैये से पशोपेश में पड़ गए है कि विधायक ने उनका बनता काम बिगाड़ दिया। विधायक होशियार सिंह का बिना किसी सरकारी या विभागीय अनुमति से इसका उद्धघाटन करना समझ से परे है।

_गुलेर सब्जी मंडी (सब यार्ड) के उद्धघाटन की जानकारी मुझे नही है. मुझे भी इसकी जानकारी मीडिया से ही पता चली है। इस उद्धघाटन से सम्बंधित कोई भी अनुमति मेरे ध्यान में नही है।
वीरेंद्र कंवर, कृषि मंत्री

गुलेर सब्जी मंडी के उद्धघाटन की सरकार से कोई भी अनुमति नही मिली है सरकार की परमिशन नही है इसलिए हमारे विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इसमें नही रहेगा. एपीएमसी बोर्ड से कोई परमिशन नही है।
राज कुमार, सेक्रेटरी एपीएमसी

विधायक बताए कि उनका इस सब्जी मंडी के निर्माण में क्या योगदान है। धूमल सरकार ने इस सब्जी मंडी के लिए पैसा स्वीकृत किया था केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका शिलान्यास किया। अब बिना सरकार व विभाग की अनुमति के इस सब्जी मंडी के उद्धघाटन का ड्रामा करना क्षेत्र की भोली भाली जनता को गुमराह करने का प्रयास है। विधायक की इस निम्न स्तर की राजनीति से देहरा के विकास में बाधा आ रही है। बिना प्रयास बिना परमिशन उद्धघाटन का ड्रामा शर्मनाक है। मेरा सरकार व मंत्री वीरेंद्र कंवर से निवेदन है कि जल्द ही नियमों व सरकार की अनुमति के साथ इस मंडी को शुरू किया जाए ताकि क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिले..
डॉ सुकृत सागर, भाजपा नेता देहरा व भाजयुमों प्रदेश कार्यसमिति सदस्य

मैं APMC कांगड़ा का सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य हूँ मुझे भी इस बारे कोई जानकारी नही है बिना परमिशन के इस सब्जी मंडी के उद्धघाटन से जनता को कोई लाभ नही होगा। विधायक अपनी राजनीति को चमकाने के लिए व झूठा श्रेय लेने के लिए ऐसा कर रहे है। विधायक पहले भी ऐसे कई कार्य कर चुके है शायद यही कारण है कि देहरा विकास की दौड़ में पिछड़ा रह गया
संजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top