जनमंच रिपोर्ट: काम अटकाने पर भड़के मंत्री भारद्वाज, विधायक जवाहर खुद बन गए फरियादी, अफसर देंगे पेंशन

News Updates Network
0
राजधानी शिमला के रिज मैदान पर हुए जनमंच कार्यक्रम में लोगों ने कई शिकायतें कीं और कई मांगें उठाईं। एंबुलेंस रोड में वन विभाग के अड़ंगा अटकाने की एक शिकायत पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। काम अटकाने पर भड़के मंत्री ने कहा कि विभाग ने तमाशा बना रखा है।

कोई काम नहीं होने दे रहे हैं। इस मामले में एक हफ्ते में रिपोर्ट दी जाए। यदि ऐसे ही काम अटकाएंगे तो अगली बार पीसीसीएफ को जनमंच में खड़ा करेंगे। जनमंच में कुफ्टाधार निवासी एचआर शर्मा ने शिकायत दी कि एंबुलेंस रोड बनाने के काम में वन विभाग अड़ंगा डाल रहा है। सालों पहले कटी डीआर का हवाला देकर काम नहीं होने दिया जा रहा। सुप्रीम कोर्ट ने भी एक अन्य सड़क की मंजूरी इस वार्ड में दी थी, उसे भी विभाग ने रद्द कर दिया। वहीं, मंत्री की फटकार के डर से एक दर्जन शिकायतें पहले ही निपटा दी गईं।

उधर, पधर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में हुए जनमंच में जहां स्थानीय लोगों ने कई शिकायतें शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के सामने रखीं, वहीं स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर ने अपनी ही सरकार की लेटलतीफी पर सवाल उठाते हुए शिकायतें रखीं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सब जज कोर्ट खोलने के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी की गई हैं और सीएम से अधिसूचना जारी करने की मांग कई बार की जा चुकी है। बावजूद इसके कोर्ट नहीं खुल रहा है।

मुख्यमंत्री ने पधर को तीन मुद्रिका बसें देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक एक ही बस मिली। उन्होंने कहा कि यह जनमंच है और मैं भी इस मंच से शिकायत कर रहा हूं। इस शिकायत की पैरवी सरकार और सीएम के समक्ष की जाए। वहीं कुछ स्कूल के दर्जे बढ़ाने की भी मांग उठाई। हालांकि विधायक की इन बातों का मंत्री कुछ देर तक जवाब नहीं दे पाए, बाद में शिकायतें हल करने और मांगें पूरा करने का आश्वासन मंत्री ने दिया। 

अफसरों के मास्क उतरवाकर कहा, देखो इन्हें, यही देंगे आपको पेंशन

फिंगास्क एस्टेट के बुजुर्ग अमर सिंह ने कहा कि उन्हें सरकार की वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा। दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। मंत्री भारद्वाज ने मौके पर ही कल्याण अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत पेंशन की औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए। मंत्री ने बाकायदा अफसरों के मास्क उतरवाते हुए अमर सिंह से कहा कि इन अफसरों को देख लीजिए और इनके साथ जाकर फार्म भरिए। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top