HP 68 4211 बस अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गई। गनीमत रही कि बस चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई और बड़ा हादसा टल गया।
HRTC हादसा: शिमला के समरहिल में सड़क से लुढ़की HRTC बस, पेड़ ने बचाई 3 जिंदगियां
By -
Friday, April 08, 2022
0
शिमला: शिमला से धार कुफ़्फ़र की HRTC बस समरहिल के पास सड़क से लुढ़क गई। बस में चालक और परिचालक सहित एक महिला सवार थी। जिनको मामूली चोटें आई हैं।