जिला परिषद बिलासपुर के बाद सदर पंचायत समिति ने भी राष्ट्रीय पुरस्कार झटका है। पंचायत समिति सदर को देश भर में बेहतर पंचायत समितियों में चुना गया है। वहीं, प्रदेश में सबसे बेहतर पंचायत समिति सदर पंचायत समिति बनी है। इसके लिए सदर पंचायत समिति को 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में यह पुरस्कार मिलेगा। पंचायत समिति को इससे पहले भी 30 लाख रुपए की राशि मिली थी। वहीं, अब एक बार फिर 30 लाख की राशि मिलेगी। इससे सदर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी। इससे पहले जिला परिषद बिलासपुर को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार मिला था। इससे जिला परिषद को 50 लाख रुपए की राशि बतौर इनाम स्वरूप मिली थी। इस राशि से जिला परिषद द्वारा बेहतर रेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है।
वहीं, इसके बाद गत वर्ष भी जिला परिषद ने यह पुरस्कार जीता और 50 लाख की राशि मिली। उस राशि को भी विकास कार्यों पर ही खर्च किया जाएगा। बता दें कि सदर पंचायत समिति की ओर से अक्तूबर माह में इस पुरस्कार के लिए आवेदन किया। प्रक्रिया के तहत विकास कार्यों को लेकर एक प्रश्नोत्तरी ऑनलाइन सबमिट करनी पड़ती है। इसके लिए बाकायदा दस्तावेज भी अपलोड करने पड़ते हैं। प्रक्रिया के तहत सदर पंचायत समिति की ओर से दस्तावेज सहित अन्य कार्यों को अपलोड किया गया। वहीं, इन कार्यों को देखने के बाद बाकायदा सदर क्षेत्र में केंद्रीय टीम इन विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए पहुंची। इस टीम ने एक-एक कार्य को गहनता से परखा। वहीं, अब जाकर पंचायत समिति का नाम इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। समिति के पास 10 दुकानें हैं जो कि किराए पर हैं। इसके अलावा समिति के पास गेस्ट हाउस भी है। कुल मिलाकर समिति के पास सालाना करीब डेढ़ लाख की आय है।