Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल : सुंदरनगर में फर्जी कंपनी का खुलासा, नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को लाखों का चूना लगाया : पढ़ें पूरी रिपोर्ट

News Updates Network
By -
0
मंडी: प्रदेश भर में बेरोजगारों का लगातार शोषण हो रहा है। हैरानी की बात यह है पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे सरेआम चल रहे ठगी के धंधे पर सभी आंखे मूंदे बैठे हैं। मामला सुन्दरनगर का है जहां लंबे समय से युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगने वाली फर्म मैन पावर जिस पर 420 का मुकदमा 2021 में बीएसएल थाना सुन्दरनगर में दर्ज है। एक बार फिर नई फर्जी फर्म हिमाचल अनम्प्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटिड सुन्दरनगर के कलोहड में खड़ी कर बेरोजगारों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

पिछले 3- 4 माह में ही फर्म ने बड़ी चालाकी से तकरीबन 18 लाख की ठगी को अंजाम दिया। इस गोरखधंधे में बड़े मीडिया संस्थानों की मिलीभगत भी सामने आ रही है जो इस फर्जी कम्पनी के लिए पेड न्यूज लगा कर सहयोग करते आ रहे हैं। नवनियुक्त कम्पनी स्टाफ ममता और विजय कुमार ने बताया कि अविनाश शर्मा हिमाचल अनम्प्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटिड का डायरेक्टर है। साथ ही एक है अश्वनी गुलेरिया जो इस फर्म से जुड़ा हुआ है।

इस फर्जी फर्म का ब्रांच मैनेजर HR HP में बने हुए हैं। लोगों से पिछले कई वर्षों से रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी कर अवैध तौर पर लाखों रुपए ऐंठ रहे हैं। यह फर्म सुंदरनगर से क्लोहड मार्ग पर नजदीक शीतला माता मंदिर सुन्दरनगर में स्थित है। यह अविनाश बीएएनएल कॉलोनी रोपा में पत्नी संग किराए पर रहता है। इससे पहले यह लोग बीबीएमबी कॉलोनी नया बाजार सुन्दरनगर में ऐसी ही हिमाचल प्रदेश मैन पावर एसोसिएट लिमिटिड की फर्जी फर्म चलाते थे और इनके खिलाफ बीबीएमबी कॉलोनी थाना में 15:03:2021 34/21 मुकदमा सेक्शन 420 का दर्ज है।

इन्होंने फरवरी 2022 में तकरीबन 400 लोगों से 1870 रुपए टैस्ट और इंटरव्यू फिर नौकरी लगाने के नाम पर लिए। जिसमें से 374 की लिस्ट मो. नम्बर के साथ सलग्न है। यह पैसा अविनाश शर्मा अपने अकाउंट और गूगल-पे के माध्यम लेता है। वहीं जो लोग कार्यलय में नौकरी को आते हैं उनसे कैश लेता है उन्हें रसीद नहीं देता है। 

मार्च में इसने 300 के करीब लोगों से 1880 प्रति व्यक्ति जो कि तकरीबन 5-6 लाख बनते इकट्ठे किए हैं। वहीं अप्रैल में 45 लड़कियों से ऑफिस कॉर्डिनेटर की भर्ती के लिए अपने कार्यलय में 370 रुपए प्रति लड़की कैश लिए है। यह लोग समय समय पर फर्जी नौकरियो जिसमें स्टाफ नर्स, कंडक्टर, सिक्युरिटी गार्ड, भूतपूर्वक सैनिकों के लिए नौकरियां, ड्राइवर और विभिन्न पदों के लिए फर्जी नौकरियों की पोस्ट ऐड व खबर के माध्यम से निकालते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!