रूटीन वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि पनोत सुखधार की ओर से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था कि पुलिस टीम को देख कर अजीब हरकते करने लगा और वहां से भागने के लिए निकला। पुलिस दल ने उसकी संदिग्ध हरकतों को देख कर उसे कुछ ही दूरी पर दबोचा और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास मौजूद वैग से 508 ग्राम चरस बरामद की ।
पुलिस ने चरस तस्कर की शिनाख्त मुहम्मद रफी पुत्र बशीर गांव धुत्ता डाकघर डियूर तहसील सलूणी जिला चम्बा के रूप में कर एन. डी. पी. एस. के तहत पुलिस थाना किहार में दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला है। पुलिस की इस कार्रवाई से चरस तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कल को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।