निशांत का ऑपरेशन 28 दिन बाद होना है। तब तक निशांत और उनका पूरा परिवार चंडीगढ़ में ही रहेगा। इसके लिए निगम ने उनके ठहरने का पूरा इंतजाम पीजीआई चंडीगढ़ के नजदीक में ही किया गया है। निशांत की मां को निगम की ओर से 25 हजार रुपये अलग से दिए गए हैं।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि एचआरटीसी ने पहले दिन से ही निशांत के इलाज के लिए सभी संभव मदद की। प्रदेश सरकार ने निशांत की नियमित देखरेख के लिए एक राजकीय अधिकारी की नियुक्ति की थी, जो इलाज में आने वाली सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था कर सके। उन्होंने कहा कि निशांत के अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।