ऐसे में 12 हजार कर्मचारियों में सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ रोष है। अध्यक्ष समर चौहान, उपाध्यक्ष पूर्ण चंद शर्मा और प्रवक्ता संजय कुमार ने कहा कि अप्रैल महीने की 11 तारीख हो गई है। अब तक कर्मचारियों को वेतन की अदायगी नहीं हो पाई है। इससे मालूम होता है कि सरकार और निगम प्रबंधन कर्मचारियों के हक देने के लिए कितने गंभीर हैं। इसलिए समन्वय समिति ने निर्णय लिया है कि कर्मचारी 12 अप्रैल को विरोध स्वरूप काले बिल्ले लगाकर कार्य करेंगे और दोपहर में पूरे प्रदेश में गेट मीटिंग कर अपना विरोध दर्ज करेंगे।
निगम के जेसीसी सचिव ने चंबा में दी ज्वाइनिंग
एचआरटीसी कर्मचारियों की मांगें उठाने वाले संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) के सचिव खमेंद्र गुप्ता ने शिमला से तबादले होने के बाद सोमवार को चंबा में ज्वाइनिंग दे दी है। एचआरटीसी चंबा यूनिट में पहुंचने पर कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए खेमेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार कर्मचारी प्रतिनिधियों को प्रताड़ित कर रही है और इनका तबादले किए जा रहे हैं।