ट्रेन से उतरकर कर्मचारियों ने घटनास्थल देखा और कुछ समय बाद ट्रेन रवाना हो गई। मौत का शिकार हुई युवती की पहचान अंश वाला (23) पुत्री यशपाल निवासी वार्ड नम्बर-5 मुबारिकपुर के रूप में हुई है। पंचायत प्रतिनिधि के मुताबिक लड़की अपने पिता के साथ खेतों की तरफ जा रही थी तो पिता पीछे चल रहे थे और वह आगे थी कि हादसे का शिकार हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।