हिमाचल : ट्रेन की चपेट में आई युवती, हुई दर्दनाक मौत

News Updates Network
0
अम्ब : अम्बाला-दौलतपुर रेलवे लाइन पर मुबारिकपुर क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने के कारण एक युवती की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3.45 बजे उस समय हुआ जब रेलवे लाइन के पास जा रही युवती दौलतपुर से जयपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई। बीडीसी सदस्य मुबारिकपुर वार्ड सुरजीत सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने के दौरान वह काफी दूर जाकर गिरी और उसका सिर डंगे से टकरा गया। इस बीच आगे जाकर ट्रेन भी रुकी। 

ट्रेन से उतरकर कर्मचारियों ने घटनास्थल देखा और कुछ समय बाद ट्रेन रवाना हो गई। मौत का शिकार हुई युवती की पहचान अंश वाला (23) पुत्री यशपाल निवासी वार्ड नम्बर-5 मुबारिकपुर के रूप में हुई है। पंचायत प्रतिनिधि के मुताबिक लड़की अपने पिता के साथ खेतों की तरफ जा रही थी तो पिता पीछे चल रहे थे और वह आगे थी कि हादसे का शिकार हो गई। 

सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top