जिसमें मुनीश कुमार को प्रधान, मोहित कुमार को उप प्रधान, विशाल कुमार को सचिव,पलक को कोषाध्यक्ष,सोनू डोगरा को मुख्या सलाहकार, अनमोल कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी,और नये सदस्यों मे अर्चना, नवीन,गुरुप्रीत, नितिन,प्रिंस, करण कुमार,जसप्रीत, गुरप्रीत, संदीप, हेमलता, सनेहा साहिल,इत्यादि को जोड़ा गया युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया की यह कार्य कiरणी सर्वसहमति के साथ बनाई गयी है
अब युवक मंडल नई कार्यकारिणी के साथ आज से ही अपना कार्य शुरू कर देगा ताकि युवक मंडल का कार्य सही तरीके से हो सके और सामाजिक गतिविधियों मे सदस्य और प्रतिनिधि अपनी भागीदारी बढ़ा सके।