बिलासपुर: HRTC कभी सोने की चिड़िया हुआ करती थी न जाने अब किसी की नजर लग गई लेकिन 12/04/2022 को एचआरटीसी के कर्मचारियों को सैलरी नसीब हुई है। ड्राइवर यूनियन के प्रधान जयदेव ठाकुर ने कहा कि HRTC के चालक व परिचालक रात दिन मेहनत के साथ अपना कार्य कर रहे हैं।
लेकिन HRTC की मैनेजमेंट अपना कर्तव्य ठीक ढंग से नहीं कर रहे हैं जिसके कारण कर्मचारियों को सैलरी उपलब्ध नहीं हो पा रही है जबकि पिछले महीने बिलासपुर डिपो के उप मंडलीय प्रबंधक ने भी घाटे का कारण दिया था लेकिन उप मंडलीय प्रबंधक ने बिलासपुर डिपो का आंकलन ठीक ढंग से नहीं किया कि डिपो घाटे में चल क्यों रहा है और हर एचआरटीसी रूट के आगे प्राइवेट बसों को समय दे दिए गए हैं।
जिसकी वजह से बिलासपुर डिपो की बसें खाली ही सड़कों पर दौड़ती हैं और बिलासपुर डिपो की मैनेजमेंट ने बस स्टैंड पर एक इंस्पेक्टर दो सहायक तथा वही हाल वर्कशॉप के अंदर भी एक इंस्पेक्टर दो सहायक लगाए हुए हैं तथा कुछ चुनिंदा लोगों व चहेतों को आराम के ओहदे पर रखा गया है जिससे कई चालक परिचालक डिप्रेशन में कार्य कर रहे हैं तथा घुमारवीं बस स्टैंड पर भी एक इंस्पेक्टर दो सहायक लगाए हुए हैं ।
इस डिपो की जांच करवानी बहुत आवश्यक है तथा सभी चालकों से अनुरोध है कि चालक यूनियन के राज्य कार्यकारिणी गठित की जाएगी जिस की तिथि 19/04/2022 से 21/04/2022 को सुनिश्चित की है और बिलासपुर डिपो में अधिवेशन भी उसी दिन रखा गया है उसी दिन बिलासपुर डिपो की नई कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी तथा एचआरटीसी बिलासपुर मैनेजमेंट से एक महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी।
इस संदर्भ में राज्य मुख्य समाचार राजेंद्र ठाकुर, सुखदेव सिंह, सुभाष वर्मा, प्रेम लाल, राकेश कृष्णु राम, हेमराज, सुनील कुमार कृष्ण लाल मौजूद रहे।