जिले में एचआरटीसी बसें अपने निर्धारित रूटों पर पहुंचने से पहले ही बीच राह हांफ रही हैं। लुड्डू, बाट, बाड़का, धुलाड़ा सहित बैरागढ़-शिमला मार्ग पर बीच राह एचआरटीसी बसें खराब हैं। बसों की मरम्मत के लिए समयानुसार सामान न पहुंचने से ये खड़ी है। ऐसे में अब लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों को बार-बार पेश आ रही मुश्किलों को देखते हुए एसडीएम चंबा अचानक एचआरटीसी वर्कशॉप में पहुंच गए। जहां पर व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उन्होंने उचित दिशा-निर्देश जारी किए। एसडीएम चंबा नवीन तनवर ने बताया कि उनके पास बसों के समय पर बस स्टैंड से न चलने, बीच राह बसों के थमने संबंधी शिकायतें मिली हैं। जिसके बाद उन्होंने एचआरटीसी वर्कशॉप में निरीक्षण कर उचित दिशानिर्देश जारी किए हैं।