बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने स्थानीय भाजपा विधायक सुभाष ठाकुर के विकास के दावों को चुनौती देते हुए कहा है कि वे केवलमात्र बजट की स्कीमों को बार-बार दोहरा कर झूठा यश पाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि अभी तक एक भी ऐसा कोई कार्य नहीं बता पाए हैं जिससे वे लोगों की वर्षों से चली आ रही समस्याओं का समाधान कर पाए हों।
उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक व अन्य नेता घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की विभिन्नमंचों से घोषणाएं करते नहीं थकते हैं। किन्तु यहां क्षेत्रीय अस्पताल और बहु प्रचारित कोठीपुरा - आयुर्विज्ञान संस्थान का क्या हाल है उसका प्रमाण कथित इनकी ओ. पी. डी. का भ्रमण करने पर स्पष्ट मिल जाता है।
क्षेत्रीय अस्पताल में न तो सर्जन डाक्टर है और न ही मैडीकल विशेषज्ञ डाक्टर है जबकि पिछले 4 वर्षों से अधिक समय तक लोगों को यहां सी. टी. स्कैन और अल्ट्रासाऊंड तक की सुविधा से वंचित रखा गया।
बंबर ठाकुर का कहना था कि सुभाष ठाकुर ने यह नहीं बताया कि वह कौन से पूर्व काल की कथित गुंडागर्दी थी जिस पर उन्होंने अंकुश लगाया है।