अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत राजपुरा में सिंगिरिट्ठी माता मंदिर में जन समस्याओं को सुना। इस मौके पर राम लाल ठाकुर विधायक निधि से डेढ़ लाख रुपये एम्बुलेंस रोड के लिए दिए, जिससे करीब 8-9 पालगंरियों को फायदा मिलेगा।
इस मौके पर राम लाल ठाकुर ने कहा कि ग्राम सिंगिरिट्ठी से विनायक घाट तक राजाओं के समय की बनी सड़क थी जिसको विनायक घाट में स्थापित एक ऑटोमोबाइल की वर्कशॉप के मालिक ने स्थानीय प्रशासन और राजस्व अधिकारियों के साथ मिल कर कब्जा लिया है और राजस्व रिकार्ड में भी छेड़छाड़ की है।
इस सड़क पर उक्त वर्कशॉप के मालिक ने जबरन कब्जा करके स्थानीय लोंगो का रास्ता बंद कर दिया है। बीते दिनों जब स्थानीय लोंगो ने रियासत कालीन रास्ते को वापिस लेना चाहा तो पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोंगो पर जबरन केस दर्ज कर दिए थे। राम लाल ठाकुर ने स्थानीय लोंगो पर दर्ज किए गए केसों को वापिस लेने की बात की और उक्त रियासतकालीन रास्ते को कब्जाने वाले मसले की जांच हाई लेवल कमेटी से करवाई जाने की बात की है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि यदि प्रशासन और सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो वह स्थानीय लोंगो के साथ मिल कर संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे।
इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने अपने विधायक का भरपूर स्वागत भी किया तथा ग्रामीणों की मांग पर अपने गांव में पधारने पर विधायक का धन्यवाद भी किया। इसी कार्यक्रम में जनता ने विधायक के सामने अपनी अन्य समस्याओं को रखा जिसका विधायक राम लाल ठाकुर ने मौके पर समाधान भी किया। गांव में चली आ रही बिजली के कम विद्युत लोड़ की दिक्कत को दूर करने हेतु रामलाल ठाकुर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की तथा जल्दी ही समस्या के समाधान हेतु कदम उठाने के निर्देश दिए।
जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज जनता के सामने भाजपा का असली चेहरा आ चुका है। हिमाचल प्रदेश की जनता अब जान चुकी है कि भाजपा की सरकारें कारोबारियों की हितेषी हैं। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट सरपाल ठाकुर जी, एडवोकेट अमित जी, हरेंद्र जी, कुलवीर भड़ोल, प्यारेलाल, बाबू राम जी, जगदीश जी, रंजना जी, निशा जी इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।