सर्वसाधारण जनता को सूचित किया जाता है कि ग्राम पंचायत बन्दला की ग्राम सभा की बैठक खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के आदेशा अनुसार दिनाँक 04-04-2022 को रखी गई थी जिसमें कोरम अपूर्ण रहा।
अतः अब आगामी ग्राम सभा की बैठक दिनाँक -18-04-2022 को ग्राम पंचायत कार्यालय बन्दला में प्रातः 10 बजे रखी गई है।
अत: सभी ग्राम सभा सदस्यों से निवेदन है कि आप सभी उपरोक्त दिनांक व समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करें ।
बैठक में ग्राम सभा के विषय निम्न है: .
1. गत कार्यवाही की अभिपुष्टि बारे
(२) गत माहों के आय-व्यूथ पर चर्चा व अनुमोदन
(3) विकास कार्यों पर चर्चा !
(4) अनुमानित आय व्यय-२०२२-२३ पारित करने करे! (5) अंकेक्षण पैरों के अनुवर्तन बारे
(6) बुढाया /विधवा/ अपंग व्यक्तियों की पात्रता सूची तैयार करने बारे
(7). गृह कर वारे समीक्षा व अनुमोदन
(8) अन्य मद अध्यक्ष महोदय व विभाग के निर्देशों अनुसार)