अपराध : हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर गोलीबारी, महिला की हुई मौत

News Updates Network
0


गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हिमाचल पंजाब सीमा पर सुरंगद्वारी के नजदीक गोलीबारी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। इसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे जिला होशियारपुर के अंतर्गत थाना गढ़दीवाला के गांव टेंटपला का रहने वाला रजनीश जब अपनी मौसी के साथ अपने मोटरसाइकिल पर पंजाब से दौलतपुर चौक आ रहा था, तभी पंजाब-हिमाचल सीमा पर एक सुनसान क्षेत्र में रजनीश के ही भतीजे ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे रक्षा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल रजनीश को बाजू में गोली लगी।

प्राथमिक उपचार के बाद रजनीश को क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। उधर, चौकी प्रभारी एसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस गोलीबारी के घटनास्थल को पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चिन्हित कर रही है, जबकि आरोपी फरार बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top