शिमला का न्यूनतम तापमान साल 2016 के बाद बुधवार को सर्वाधिक 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आमतौर पर शिमला में 16 मार्च को अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच रहता है, लेकिन इस बार 15 डिग्री न्यूनतम पारा हो गया है।
हिमाचल के अन्य शहरों में भी तापमान तेज रफ्तार बढ़ी है. बुधवार को 11 शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. ज्यादातर शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से 9 से 11 डिग्री अधिक चल रहा है. कांगड़ा, धर्मशाला और भुंतर का अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री अधिक हो गया है. इससे मैदानी इलाकों में तो मार्च महीने में ही पसीने छूटने शुरू लगे हैं, लेकिन अधिक ऊंचे क्षेत्रों में मौसम सुहावना हो गया है और लोगों ने सर्दी से राहत की सांस ली है।
मैदानों में लू की चेतावनी हिमाचल के मैदानी इलाकों में गुरुवार को लू चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. ऊना समेत मैदानी इलाकों में हिट वेव का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, सूबे में 19 और 20 मार्च को कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
बुधवार को सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 34.7, चंबा 33.4, नाहन 32.8, भुंतर 32.7, सोलन-बिलासपुर 32.5, कांगड़ा 32.3, धर्मशाला 32.2, हमीरपुर 31.0, नाहन 29.9, शिमला 24.8, कल्पा 22.2, डलहौजी 21.5, कुफरी 19.0 और केलांग में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मंगलवार रात को नाहन में न्यूनतम तापमान 17.2, धर्मशाला 16.2, पांवटा साहिब 16.0, शिमला 15.4, हमीरपुर 15.0, बिलासपुर 14.5, मंडी 13.7, चंबा 13.6, मनाली 8.4, कल्पा 6.2 और केलांग में माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।