रूमित के अलावा, पुलिस ने उनके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी शोघी के पास एक होटल से हुई है. तीनों बुधवार को आंदोलन के बाद होटल में ठहरे हुए थे. शिमला की एसपी मनिका भुटूगंरू ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
Breaking: शिमला में सवर्ण आयोग को लेकर हिसंक प्रदर्शन के बाद रूमित ठाकुर समेत 3 गिरफ्तार
Thursday, March 17, 2022
0
शिमला: हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग को कानूनी मान्यता को लेकर शिमला में हुए उग्र आंदोलन में हिंसा और बवाल के आरोप में पुलिस ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन की लीड करने वाले रूमित ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.
Share to other apps