हिमाचल: नाबालिग स्कूली छात्रा से रेप की कोशिश, बैंक का असिस्टेंट मैनेजर आरोपी गिरफ्तार

News Updates Network
1 minute read
0


सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नाबालिग स्कूली छात्रा से रेप के प्रयास का मामला सामने आया है. आरोपी बैंक में असिस्टेंस मैनेजर है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पॉक्सो एक्ट और रेप की धाराओं के तहत केस  दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत यह मामला रिपोर्ट हुआ है. नाबालिग स्कूली छात्रा से अपहरण के बाद दुष्कर्म की कोशिश की गई है. आरोपी राष्ट्रीय बैंक में असिस्टेंट मैनेजर है और मंगलवार को उसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. 

जानकारी के अनुसार, नाबालिग ने पुलिस को बयान दिया कि वह सुबाथू मार्ग पर स्कूल जाने के लिए सुबह बस का इंतजार कर रही थी. इसी बीच एक गाड़ी आई और उसमें सवार व्यक्ति ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया. बाद में उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद मामले में माफी मांगकर पल्ला छुड़ाने की कोशिश भी की है. आरोपी की हाल ही में तीन महीने पहले शादी हुई है. मामला नाबालिग से जुड़ा है, इसलिए पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बच रही है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top