युवकों की डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत नदी में जाकर युवकों को बचाने नदी में खुद गए। मगर तब तक देर हो चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद युवकों को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सिरमौर: मारकंडा नदी में नहाने उतरे 4 दोस्त, 2 की डूबने से मौत - News Update Media
By -
Wednesday, March 30, 2022
0
सिरमौर: जिला मुख्यालय नाहन के समीप मारकंडा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को चार युवक मारकंडा नदी में नहाने उतरे थे, जिनमें से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गरविंदर सिंह और अमित के तौर पर हुई है। दोनों ही नाहन के चिड़ावाली के रहने वाले हैं जिनकी उम्र 18 साल के करीब बताई जा रही है।