शिमला:आज दिनांक 15-03-2022 को हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला- 3 ग्रामीण क्षेत्र के चुनाव व नई कार्यकारिणी ड्राइवर्स यूनियन के चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष मिलाप चंद चौधरी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संपन्न हुए ।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर मुख्य सलाहकार राजेंद्र ठाकुर, महासचिव लाल कृष्ण ठाकुर,प्रदेश प्रेस सचिव जगरनाथ ठाकुर, सह प्रेस सचिव यशवंत कंवर, सह सचिव हेम सिंह कंवर,कोषाध्यक्ष पदम सिंह, सागर पल व अन्य उपस्थित रहे।
शिमला -3 क्षेत्र के ड्राइवर्स यूनियन के चालकों को प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर ने संबोधन में कहा की 12 मार्च 2021 को मंडी में भव्य स्थापना दिवस मनाया गया जिसमे प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि थे ।
उस भव्य स्थापना दिवस में ड्राइवर्स यूनियन ने एक ही मांग रखी थी की चालकों को वरिष्ठ चालक का पदनाम दिया जाए। मुख्यमंत्री ने इस मांग को मानते हुए आश्वासन दिया था परंतु एक वर्ष बीत जाने पर भी वरिष्ठ चालक का पदनाम नहीं मिला जिससे चालकों में भारी आक्रोश है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की छठा वेतन आयोग सभी विभागों को हिमाचल सरकार ने दे दिया है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर्स यूनियन यह मांग करती है की निगम की आगामी 22-03-2022 को निदेशक मंडल की बैठक में छठा वेतन आयोग तुरत प्रभाव से लागू करें। ड्राइवर यूनियन यह भी मांग करती है की अनुबंध कार्यकाल 3 वर्ष से 2 वर्ष हिमाचल सरकार ने किया है जिसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए।
जिनका 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है उन्हें भी नियमित किया जाए। चालकों और परिचालकों का लंबित रात्रि भत्ता व अतिरिक्त रुके हुए वित्तीय लाभ तुरंत दिए जाए ।