तीन वर्षों से नहीं की शराब ठेकों की नीलामी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया है कि गत तीन वर्षों से 31 जनवरी 2022 तक राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने शराब के ठेकों और एल वन की नीलामी नहीं की है। वर्तमान में शराब के ठेकों के नवीनीकरण की व्यवस्था है। जो ठेके/यूनिट नवीकृत नहीं हुए, उन्हें लॉटरी, निविदा व समझौता वार्ता प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित किया गया है।
विधायक राजेंद्र राणा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार का आकलन नहीं किया जा सकता। अवैध शराब की सूचना मिलने पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग व पुलिस स्वतंत्र एवं संयुक्त तौर पर कार्रवाई करते हैं।
इस वर्ष 305 स्कूल प्रिंसिपल होंगे सेवानिवृत्त
वहीं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 305 प्रिंसिपल इस वर्ष सेवानिवृत्त होंगे। प्रधान सचिव शिक्षा की ओर से माहवार सेवानिवृत्त होने वाले प्रिंसिपलों की वीरवार को सूची जारी की गई है। सेवानिवृत्त होने वाले इन प्रिंसिपलों के स्थान पर पदोन्नति के माध्यम से अन्य वरिष्ठ शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी।