बताया जा रहा है कि दिल्ली के युवक कार को लेकर मणिकर्ण जा रहे थे कि स्वारघाट के होटल हिल टॉप के पास कार चालक ने तीखे मोड़ पर ओवरटेक करने की कोशिश की और तभी अचानक आगे से ट्रक आ जाने के कारण कार चालक कार पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका और कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार को काफी नुक्सान पहुंचा है।
हादसे में एक युवक को भी मामूली चोटें आई हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक से टकराने के बाद कार सड़क के किनारे बनी नाली में लुढ़क गई। जानकारी मिलने तक फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाया था।