शिमला : भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। हाईकमान ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए राज्यसभा के लिए डॉक्टर सिकंदर कुमार के नाम पर मुहर लगाई है। सिकंदर कुमार हिमाचल विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। उन्होंने अगस्त 2018 को कुलपति का कार्यभार संभाला था।
मूल रूप से जिला हमीरपुर के नादौन के रहने वाले डॉक्टर सिकंदर भाजपा संगठन में सक्रिय हैं। वह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। भाजपा की ओर से घोषित उम्मीदवारों के नामों के बाद हिमाचल के उन भाजपा दिग्गजों की उम्मीदों को झटका लगा है, जो राज्यसभा में जाने के लिए राज्य से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक जबरदस्त लॉबिंग में जुटे हुए थे।
राज्य विधानसभा के मौजूदा संख्या बल के आधार पर भाजपा उम्मीदवार का राज्यसभा में जाना तय है। निवर्तमान सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल पूरा होने पर राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए 31 मार्च को मतदान होगा।