विधायक विक्रमादित्य सिंह ने लिखा, ‘इस्तीफ़ा देने का नया तरीक़ा ? इस सम्मान के लिए न धन्यवाद न आभार. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिष्टाचार के नाते प्रदेश के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करना चाहिए था, जिन्होंने पार्टी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास किया और जनता का धन्यवाद, जिन्होंने इस विपरीत परिस्थितियों में भी 18 सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में डाली है।
उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में बदलाव की मांग उठने लगी है. इसी बीच हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने संगठनात्मक चुनावों का मुद्दा उठाया था. उन्होंने लिखा है कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर एआइसीसी के अंतरिम चुनाव होने चाहिए. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में भी चुने हुए सदस्य होने चाहिए. कांग्रेस आलाकमान से उन्होंने यह मांग की है।
विक्रमादित्य का कहना है कि पांच राज्यों में जो परिणाम आए हैं, वह निराशाजनक हैं. इसमें कमियां संगठन में रही हैं. ये कमियां राष्ट्रीय स्तर पर भी और प्रदेश स्तर पर भी रहीं, उनको दूर करना चाहिए और यदि इन कमियों को दूर नहीं किया जाता है और कांग्रेस आलाकमान से छुपाया जाता है तो वह ठीक नहीं है।