वहीं, केजरीवाल के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल अपने मन की पूरी कर लें, उनका भी कोई शिकवा नहीं रहना चाहिए। हिमाचल की जनता ने कभी भी तीसरे विकल्प को स्थान नहीं दिया है। आम आदमी पार्टी का भी हिमाचल में कोई अस्तित्व नहीं है। प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार रिपीट करेंगें।
हालांकि पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में संगठन को बढ़ाने का काम शुरू किया है और दावा किया जा रहा है कि 25 हजार नए कार्यकर्ता बनाये जा चुके हैं। अरविंद केजरीवाल का मंडी रोड शो लोगो मे कितना असर करता है यह देखने वाली बात होगी।