पंचायत सचिव ने एक ठेकेदार के 53 हजार रुपये के बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने पंचायत सचिव को 16 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। डीएसपी ने इसकी पुष्टि की है। विजिलेंस के इंस्पेक्टर मोती सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की शिकायत पर पंचायत सचिव को 16000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को 24 मार्च को अदालत में पेश किया जाएगा।