बता दें कि देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर आज शिमला में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को देखते हुए शिमला में धारा 144 लागू की गई थी। प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों के इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है।