प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी तबादला आदेशों में हलान स्कूल के कला शिक्षक दलीप सिंह को सिरमौर के ही चोगटली स्कूल और शास्त्री मनोज कुमार को सिरमौर के भातगढ़ स्कूल के लिए स्थानांतरित किया गया है।
यह दोनों शिक्षक भी प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करने वालों में शामिल थे। हालांकि, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए दोनों शिक्षकों के तबादले किए हैं।
मंगलवार को हलान स्कूल से ही दो शिक्षकों के तबादले किए गए थे। इस स्कूल से कुल चार शिक्षक दो दिनों के दौरान बदले गए हैं। इनके स्थान पर अभी अन्य शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है।