डल्हौजी की विधायक आशा कुमारी ने ग्राम पंचायत भजौत्रा में कहा कि महंगाई ने जनता को रुला दिया है। अब विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा को कड़वे तेल का तड़का लगेगा।
उपचुनाव में तो पहले ही लग चुका है। सरसों तेल 225 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, जिसका लोग चुनाव में जवाब देंगे। भाजपा सरकार ने विद्यार्थियों को भी नहीं बख्शा। कॉपी तथा किताबों की कीमतों में वृद्धि करके गरीब जनता को और ज्यादा प्रताड़ित करने का काम किया है।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।