जोगिंद्रनगर: जोगिंद्रनगर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी घट्टा में तिब्बति मूल की महिला जो मकलोडगंज में महिला हेल्पलाइन काउंसलर के रूप में काम करती है, ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे नेपाल से त्सेरिंग डोलकर महिला का फोन आया और बताया कि उसकी बेटी जो 10 वर्ष की है और टीसीवी, अपर धर्मशाला में दूसरी कक्षा में पढ़ रही है, ने बताया कि जब कोविड का पहला लॉकडाउन हुआ, तो स्कूल का प्रत्येक छात्र—छात्रा को वापस घर भेज दिया गया, लेकिन वह अपनी बेटी को नेपाल न ले जा सकी।
उसने अपनी बेटी को मौसी के घर जो जोगिंद्रनगर के नांगचन डिवीजन चौंतड़ा भेजा, जहां एक साल तक नाबालिग से लगातार यौन उत्पीडऩ हुआ।
जोगिंद्रनगर थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड के आदेश हुए हैं।