- छात्रों के हित के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं में वृद्धि की गई है। अब 1050 रुपए प्रतिमाह और 18 हजार रुपए प्रति वर्ष मिलेंगे।
- रियल टाइम ऑनलाइन स्टडी शुरू होगी।
- मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना की घोषणा।
- नई छात्रवृत्ति योजना की घोषणा, 3 हजार का प्रावधान प्रतिवर्ष।
- भाषा और शास्त्री का LT से पदनाम TGT किया गया।
- स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 419 करोड़ 2023 में 848 करोड़ को मिलाकर 1267 करोड़ की सहायता केंद्र से प्राप्त होगी।
- टांडा मेडिकल कॉलेज में पेट स्कैन और हमीरपुर नाहन मैडिकल कॉलेज में कैथ लैब की स्थापना 20 करोड़ की लागत से की जाएगी।
- डॉक्टरों के 500 पद भरने की घोषणा।
- बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को जिनका 60 यूनिट खर्च होता है उनको अब जीरो बिल दिया जाएगा यानि नि:शुल्क बिजली सुविधा प्रदान की जाएगी।
- 12765 उपभोक्ताओं को सीएम रोशनी योजना के तहत निःशुल्क योजना दी जा रही है।
- 4 नई विद्युत परियोजनाओं की इसी वर्ष में शुरूआत की जाएगी।
- लाहौल-स्पीति में सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन के संयुक्त उद्यम से 2 एमडब्ल्यू संयंत्र की स्थापना की जा रही है।
- सौर ऊर्जा क्षेत्र में 600 करोड़ के निवेश से 160 मैगावाट की सौर ऊर्जा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
- सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए 50-50 कॉलेज और स्कूलों में सोलर यूनिट लगाए जाएंगे।
- जल जीवन मिशन में 17 लाख 28 हजार ग्रामीण परिवारों में से 15 लाख 69 हजार परिवारों को नल के कनैक्शन दिए गए हैं।
- सैंसर आधारित रियल टाइम पेयजल सुविधा प्रदान करने का अगला लक्ष्य रखा गया है।
- मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना की शुरूआत।
Himachal Budget Live : अब 3 साल बाद रिन्यू होगा हिमकेयर कार्ड, नई छात्रवृत्ति योजना की घोषणा
Friday, March 04, 2022
0
शिमला : वर्ष 2022-23 के बजट में हिमकेयर कार्ड के नवीनीकरण की अवधि को एक साल से बढ़ाकर 3 साल कर दिया गया है। अब लोग पूरे वर्ष हिमकेयर कार्ड बना सकेंगे। कैदियों को भी हिमकेयर कार्ड की सुविधा मिलेगी।
Share to other apps