बिलासपुर : जिला कांग्रेस सेवादल महासचिव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने मंहगाई रोकने के कोई सार्थक प्रयास नहीं किया है। जहां तक जिला बिलासपुर का सवाल है यह बजट बिलासपुर के लोंगो के अपेक्षाओं के अनुरूप नही है।
जबकि बिलासपुर क्योंकि बिलासपुर कयाकिंग-केनोइंग और रोइंग खेलो में एक बड़ा केंद्र बन सकता है और वाटर स्पोर्ट्स से सम्बंधित इन खेलो के देश के कई बड़े खिलाड़ी भी है, ऐसे में बिलासपुर में वॉटर स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए बड़ी इंटरनेशनल हब बन सकती है गोविंद सागर झील।
इसके लिए प्रदेश सरकार के बजट में कोई प्रावधान नही किए गए है। जबकि पर्यटन की दृष्टि से वाटर स्पोर्ट्स के यह साहसिक खेलों के प्रति बजट में कोई खास प्रावधान नहीं किए गए हैं। बिलासपुर की गोविंद सागर झील देश का सबसे बड़ा वाटर स्पोर्ट्स हब बन सकता है। लेकिन वर्तमान सरकार के बजट में इस योजना को लेकर शुन्यता ही महसूस हुई है।