बिलासपुर : नेशनल हाईवे -21 पर हादसा, बीयर से भरा ट्रक पलटा
By -
Tuesday, March 15, 2022
0
स्वारघाट: एनएच-205 चंडीगढ़-मनाली पर बीयर से भरा ट्रक पलटा गया। उक्त हादसा स्वारघाट से 3 किलोमीटर दूर पंजपीरी नामक स्थान पर हुआ है। हादसे में चालक व परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक हरियाणा के पानीपत से बीयर लेकर बिलासपुर जा रहा था कि पंजपीरी में दुर्घटना का शिकार हो गया। वहीं हादसे के बाद सड़क पर चारों तरफ बीयर ही बीयर फैल गई।