ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधि और सदस्यों द्वारा धूम्रपान निषेध अभियान का पोस्टर 17 मार्च 2022 को लांच किया गया युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के सदस्य और प्रतिनिधि पोस्टर के माध्यम से लोगो को धूम्रपान निषेध अभियान से अवगत करायेंगे और धूम्रपान से होने वाले शरीर को नुकसान के बारे मे बतायेंगे और धूम्रपान न करने की अपील भी करेंगे क्योंकि धूम्रपान एक बुरी लत है जो ना जाने हर वर्ष कितने लोगो की जान ले लेती है।
धूम्रपान जैसा कि हम सब जानते है यह हमारे शरीर के लिए खतरनाक है और धीरे धीरे यह व्यक्ति को मौत के मुंह तक ले जाती है। धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए बुरा है। धूम्रपान जैसे बुरी आदतों को त्याग करना ज़रूरी है। इससे ना केवल मनुष्य अपना बल्कि अपने परिवार और दोस्तों की ज़िन्दगी को भी खतरे में डाल सकता है। सिगरेट के पैकेट पर धूम्रपान ना करने की सलाह दी जाती है। फिर भी लोग इसकी अनदेखी कर रहे है और अपने जिन्दगी को खतरे में डाल देते है। लोगो को जागरूक होकर सिगरेट की आदत को हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए। कोई भी नशा ज़िन्दगी से बड़ा नहीं होता है। सिगरेट स्मोकिंग अर्थात धूम्रपान को छोड़ देने में ही सबकी भलाई है।
इसलिए लोगो में जागरूकता लानी बहुत जरूरी है इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल, करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेह, अर्चना, गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,सोनू डोगरा, मोहित कौंडल संदीप,साहिल,दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन, आदि सदस्य मौजूद रहे l