बिलासपुर : भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल कला में एक व्यक्ति घर के समीप मृत अवस्था मे पाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दधोल के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल कला के पास बने बई नाले में व्यक्ति मृत अवस्था मे पाया गया है ।
मृतक के पुत्र शुभम ने बताया कि गांव में शनिवार को एक समारोह में खाना खाने उसके पिता गए हुए थे, मैं और मेरी माता ननिहाल दकडी घुमारवीं में थे,जब शुभम के पिता पूरी रात घर नहीं आए तो घरवालों ने खोज शुरू की उसके बाद रविवार सुबह के समय मृतक नजदीक ही बेई नाले में मृत अवस्था मे पानी मे मिला ।
मृतक की पहचान ज्ञान चन्द उम्र 65 वर्ष निवासी दधोल कला के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि DSP अनिल ठाकुर ने की है, उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम घुमारवीं में करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा मामले में आगामी कार्यवाही की जा रही हैं।